भाजपा कार्यकर्ताओं ने माइक्रो डोनेशन अभियान चलाया

मेहंदी हसन

बागपत। शहर में शुक्रवार को प्रमुख स्थानों पर जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में माइक्रो डोनेशन का अभियान चलाया गया, जहां कार्यकर्ताओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि पार्टी की ओर से शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है।आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपया, 50 रुपया, 100 रुपया, 500 रुपया और 1000 रुपए तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। बताया कि 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता जिलें भर से लोगों को भाजपा से जोड़ेंगे।जिला स्तर पर अभियान के संचालन के लिए जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह नें टीम बनाई है। जो मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को माइक्रो डोनेशन के माध्यम से जुड़ने की अपील करेगी।उन्होंने बताया कि सभी सांगठनिक मंडलों पर स्थापना दिवस से यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। जहां सैकड़ों नए लोगों ने भाजपा को अपना सूक्ष्म योगदान देकर पार्टी से अपना जुड़ाव स्थापित किया। पार्टी 30 अप्रैल तक नियमित इस अभियान कें जिला संयोजक कुलदीप भारद्वाज की देख-रेख में चलाएगी। जिले भर में इस सम्बन्ध में आवश्यक तैयारी की जा चुकी है।इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जशवीर सौलकीं, मंडल प्रभारी डा नीरज कौशिक, जिला मंत्री सचिन जैन,नगर अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री गौरव शर्मा भानू, सुभम जैन, सचिन जैन भारती, निशात जैन, संजीव जैन, सभासद प्रताप चौहान, नगर मंत्री सतीश जैन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें