चौरी चौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमो ने मनाया शताब्दी वर्ष

बहराइच l भाजपा नेता बृजेश पाण्डेय प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो बहराइच द्वारा चौरी चौरा काण्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों के स्मृति में भाजयुमो बहराइच के जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के नेतृत्व में शताब्दी वर्ष मनाया गया l जिसमें शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई कर माल्यर्पण किया गया l साथ ही पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर स्मारक स्थल पर भी माल्यार्पण किया गया l इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकरीवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री श्रीनाथ शुक्ला ने इस कांड में शहीद बहादुरों को नमन कर इस घटना के वृतांत को युवाओं के बीच रखकर उन्हें प्रेरणा लेने की शिक्षा प्रदान की l उन्होंने बताया कि अंग्रेजी हुकूमत की नींव इस काकोरी कांड से ही हिल चुकी थी l

पार्टी द्वारा इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का उद्देश्य ही है कि हम शहीद राम प्रसाद विस्मिल अशफाक उल्ला खां, वीर चंद्र पाल जैसे वीर क्रातिकारियों की शहादद को याद करते हुए अपने युवा वर्ग को भी प्रेरित करें l इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष श्री रणविजय सिंह , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा श्री देवेंद्र मिश्रा , संजय जायसवाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अखिलेश यादव गोले, अरुणेन्द्र सिंह अंकित ,जिला उपाध्यक्ष आनन्द मिश्रा , मानवेंद्र प्रताप सिंह मन्नू,भरत लाल पाण्डेय ददुआ, सुमित खन्ना , परमार्थ सेन चौधरी, जिला मंत्री अमित शर्मा, ज्ञानी शर्मा, शुभम पाठक , सूरज कुमार गोंड , सुनील वर्मा बादशाह,सूरज पाण्डेय, आशुतोष सिंह, सौरभ मिश्रा,प्रमोद पाण्डेय, उज्जवल शुक्ला, सूरज केवट, सूरज पाण्डेय, आशुतोष सिंह गोलू,गौरव मिश्रा, कुंदन लोधी,सहित युवा मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी व अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...