प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रो को ब्लैकमेल करने वाले डूडा कर्मचारी की धुनाई

शहजाद अंसारी
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबो को आवास देने की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बनने वाले आवासों को बनवाने के लिए आने वाली किस्तों को दिलाने व नाम आने के नाम पर स्वयं को डूडा का कर्मचारी बताने वाले युवक शादाब पर गरीबो से अवैध वसूली का आरोप लगाकर शादाब को पालिका परिसर में जमकर धुना। इतना ही नही युवक शादाब के पालिका आने की खबर पाते ही अन्य पीड़ित भी मौके पर पहुंच गए और उक्त युवक पर आवास बनवाने और किस्तें दिलाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। वहीं सभासद तालिब सिद्दीकी, डा0 मुअज्जम हुसैन रियाजी का कहना कि इस अवैध वसूली के मामले की प्रधानमंत्री तक शिकायत की जाएगी।
  नगीना नगर में पिछले दो वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाने के लिए किस्तें दिलाने के नाम पर एक युवक शादाब जो स्वयं को डूडा का कर्मचारी बताता है
अवैध वसूली की शिकायतें लोगों द्वारा की जा रही थी लेकिन डूडा या अन्य विभाग का कोई भी अधिकारी उनकी शिकायत पर तवज्जो नहीं दे रहा था। बुधवार को अचानक नगीना नगर पालिका परिषद परिसर में आये युवक शादाब पर एक व्यक्ति की नज़र पड़ गयी और जवाब तलब करने पर संतोषजनक उत्तर न देकर उल्टा जीवाब देने पर शादाब की जमकर धौल पूजा कर दी। उसी समय शादाब के आने की सूचना पाकर अन्य पीड़ित भी पालिका परिसर में आ गये और शादाब पर मोटी रकम की वसूली के आरोप लगाए। लोगो को आता देख आरोपी शादाब मौका पाकर वहां से खिसक गया। अब इस अवैध वसूली के मामले की उच्च स्तर तक शिकायत करने का मन लोगो ने बना लिया है।

खबरें और भी हैं...