जंग खा रही मतपेटियों की सुध तो आई ब्लाक कर्मियों को

पंचायत चुनाव का जिन्न गाँवो मे कर रहा हलचल चाय-पानी का दौर शुरू

……..काका कउनव काम थाना-चौकी का होई तौ बताएव 

चित्र परिचय:  होटलों पर चाय की चुस्कियों पर पंचायत चुनाव का मजा लेते ग्रामीण

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। पंचायत चुनाव की दुंधवी बजते ही ब्लाक मुख्यालय के बन्द कमरे मे जंग खा रही मतपेटियों की सुध ब्लाक कर्मियों को आते ही उनकी साफ सफाई का काम शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ गाँव के मौजूदा प्रधान ही नही तमाम नए संभावित उम्मीदवार भी गाँव के लोगो से काका-काकी व महतारी के साथ भौजी जैसे रिस्ते जोड़ कर उनके घरों पर दस्तक देना भोर पहर से ही देना भी शुरू कर दिए है।

गाँव के मुखिया बनने के लिए लोग यह भी बतियाते है कि काका थाना चौकी पर कौनव काम होइ तो कौनव हिचक न करना हम पूरा साथ देबय पैसा कौड़ी कै भी कौनव चिंता न किहौ ये संवाद गाँव की पगडंडियों के अलावा लोगो की चौपाल मे अब हर रोज सुनाई देने लगी है साथ ही जल-पान की भी पूरी व्यवस्था अब आम दिखाई देने लगी है।

वैसे जो भी हो शुरू हो चुके चुनावी महोत्सव मे नित्य नए चकल्लस देखने को मिल रहा है लोग संभावित प्रत्याशियों से अपने पुराने राग पानी निकास,सड़क,पीएम आवास,शौचालय,बिजली आदि के लिए भी गिड़गिड़ाते देखे जाते है जिन्हे वादों की घुट्टी व मुंगेरी लाल के हसीन चेहरे ही फिलहाल देखने को मिल रहा है।

खबरें और भी हैं...