
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।ग्राम पंचायत चांडक में ग्राम प्रधान कि बैठक पर भारत सरकार द्वारा मिशन इंद्रुधनुश के तहत ज़ीरो से पांच साल तक के बच्चों का टीका करण कराया गया। उदघाटन ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी ने किया। और वहा पर ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमाईन,मनोज बालियान, डॉक्टर ईश्वरानंद, ए एन एम अनीता चौधरी आदि रही। डॉक्टर ईश्वरानंद ने बताया कि जीरो से पांच साल तक के सभी बच्चो को टीका लगवाएं। उन्होंने ग्रामीणों को टीके के बारह फायदे बताते हुए कहा कि इन टीको से गला घोटू, काली खासी, टेटनस, पोलियो, निमोनिया, पीलिया, खसरा आदि बिमारी से बचा जा सकता है। ग्राम प्रधान मोहम्मद अजमाईन ने ग्राम वासियों से निवेदन किया कि अपने जीरो से पांच साल तक के बच्चो का टीका करण अवश्य कराएं और अपने बच्चो को इस घातक बीमारी से बचाएं।