
पीड़ितों को आर्थिक सहायता तथा कंबल किया भेंट
फैज़ान
कैसरगंज/बहराइच। गरीब कमजोर बेसहारा असहाय लोगो कि मदद से कि गई शुरूआत थाना क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायतसहबापुर मे अज्ञात कारणों से लगी मैं पीड़ितों की मदद के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज प्रदीप यादव द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारो को कंबल व बच्चो को गरम कपड़े तथा गाय के इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की तथा ब्लाक प्रमुख ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा पीड़ितों की मदद के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज तथा खंड विकास अधिकारी कैसरगंज को पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करायाइस मौके पर ग्राम प्रधान सहाबा पुर प्रधान प्रतिनिधिअशोक कुमार पूर्व प्रधान केशवराम मौर्या पूर्व कोटेदार कंदौली बुधराम यादव पूर्व प्रधान चंदा सिंह दुखरन सिंह विशाल सिंह राम बहादुर सिंह कुदरत अली रज्जब अली मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे l










