ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह, वीडियो एनएसएस की छात्राओं ने गायत्री शक्तिपीठ पर पूजा-अर्चना में भाग लिया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद
। गायत्री शक्तिपीठ पर रामचरितमानस अखंड पाठ एवं नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह और वीडियो विक्रम सिंह तथा साहू जैन महाविद्यालय की एनएसएस की छात्राएं मौजूद रहे। उन्होंने रामचरितमानस और दुर्गा स्तुति का गायन किया।
इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक दीपक कुमार ने रामचरितमानस और दुर्गा स्तुति का हिंदू समाज में कितना महत्व है इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ की ओर से संजय शर्मा, राज भटनागर, जितेंद्र सिंह, ओमपाल सिंह, हरीश शर्मा, कामेश शर्मा, हरीश शर्मा, सरोज यादव, मधु गुप्ता आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...