
टीएलएम मेले में सोनम को मिला पहला स्थान
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।डाइट चांदपुर द्वारा आयोजित टीएलएम मेले में नजीबाबाद की शिक्षिका सोनल गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक नजीबाबाद की टीएलएम स्टॉल को भी सर्वोत्तम स्टॉल के लिए चुना गया।
जिला प्रशिक्षण संस्थान डायट इस्माइलपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद लखनऊ के निर्देशन में टीएलएम का आयोजन किया गया। मेले में 11 ब्लॉक से शिक्षकों ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग लिया। समग्र विद्यालय अकबरपुर चौगांवा की शिक्षिका सोनल गुप्ता को टीएलएम प्रदर्शन में प्रथम स्थान मिला। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा और एसडीएम चांदपुर रितु चौधरी ने सोनल गुप्ता को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया 11 ब्लॉक से आई टीएलएम से संबंधित स्टॉल प्रतियोगिता में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल के नेतृत्व में पहुंची नजीबाबाद ब्लॉक की स्टॉल को सर्वोत्तम टीएलएम घोषित किया गया।