
मैनपुरी- कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक मैनपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 35 रक्तदाताओं रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से 26 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में पांचवीं बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता श्री अमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा उर्फ मीतू का कहना था कि उन्हें रक्तदान करने से आत्मिक खुशी मिलती है।
रक्तदान करने से अपने लहू को दूसरों की रगों में बहने का मौका मिलता है। रक्त एक ऐसी चीज है जो किसी फैक्ट्री में नहीं बनती। रक्तदान करने से ही दूसरे की जिंदगी बचाई जा सकती है। इन महादानियों ने किया रक्तदान- दिगेंद्र उर्फ मीतू मिश्रा, कार्तिकेय मिश्रा, नृपेंद्र शर्मा, रवि शर्मा, पदमनाव गुप्ता, अंकित गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, श्यामजीत, वैभव गुप्ता, विवेक गुप्ता, शिव नरायन सिंह चैहान, ब्रह्मप्रकाश, राज गुप्ता, सौरभ शुक्ला, अवनीश चैहान, नरेंद्र चैहान, आकाश चैहान, प्रदीप शाक्य, आलोक कुमार, दिनकर चैहान, देवेश चैहान, कुलदीप चैहान, पुष्पंेद्र भदौरिया, आर्यांश गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, हर्वेंद्र सिंह इन सभी लोगों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान करने से हमें आत्मिक खुशी मिली है।
ब्लड बैंक प्रभारी विनोद बिहारी तिवारी ने रक्तदाताओं को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रत्नेश यादव, सौरभ चैहान, नीलेश कुमार, प्रदीप यादव, भास्कर प्रताप सिंह चैहान, आशू, सौरभ दुवे, शिवनन्दन, अंशुल दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय










