जन शिक्षण संस्थान कार्यालय पर हुई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय मकसूदपुरा में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक चैयरमैन आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में निदेशक हरि नारायण बाजपेयी द्वारा सम्पन्न हुई।
बैठक में निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने बैठक में 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट व कार्य योजना को प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा सिलाई, पार्लर, वायरमैन, हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन, फल सरंक्षण, कढ़ाई, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जूट व क्राफ्ट मेकिंग के 90 केन्द्र संचालित किए जायेगें। वर्तमान में 52 केन्द्र संचालित हो रहे है। पूरे वर्ष में 1800 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष नमिता तिवारी, प्रतिनिधि उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रतिनिधि प्रबन्धक कौशल विकास मिशन, शाखा प्रबन्धक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धर्मेन्द्र प्रसाद ए बी एस ए, तबस्सुम तौकीर आई टी आई, रीता त्रिपाठी, शीतल माहेश्वरी, जितेन्द्र कुमार जैन, लाला राम गौतम, दीप नारायण शुक्ला उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें