Breaking : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराध के मामले है दर्ज

आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराध के मामले है दर्ज

दो थाने की संयुक्त टीम की मेहनत से हुआ गिरफ्तार

कप्तान सुधीर सिंह का शुरू हुआ लंगड़ा एनकाउंटर

आजमगढ़ अहिरौला में हुई दिनदहाड़े लूट के बाद जहां पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी होकर बगले झांक रही थी वही देर शाम दो थानों की मेहनत का नतीजा रहा कि 25000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया टीम- चेकिंग दौरान थाना दीदारगंज व थाना फूलपुर पुलिस टीम के संयुक्त के संयुक्त अभियान में ₹25000 का इनामी बदमाश मुकेश गौतम पुत्र राम रूप निवासी भादू थाना दीदारगंज पुलिस की गोली लगने से घायल ।

आज रात्रि चेकिंग सायंकालीन चेकिंग के दौरान के दौरान पुष्प नहर की पुलिया पर जब 02 मोटर साईकल सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा भागने की कोशिश की गई। थाना दीदारगंज व थाना फूलपुर पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से जब इनको घेरने की कोशिश की गई तो इनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई ।जबाबी फायरिंग में शातिर साइबर अपराधी मुकेश गौतम को दाहिनी टांग में गोली लगी तथा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया ।


मुकेश गौतम के पास से एक तमंचा, 3 एटीएम कार्ड व नगदी तथा एक चोरी की पल्सर गाड़ी बरामद हुई। यह अपराधी डी-71 पंजीकृत गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा यह थाना कप्तानगंज एवं तहबरपुर थाने के साइबर अपराधो में वांछित चल रहा है इस पर विभिन्न थानों के आधा दर्जन से अधिक साइबर क्राइम के मुकदमे पंजीकृत है।

खबरें और भी हैं...