
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 24 घंटे में 4,473 नए मरीज बढ़े हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,362 हो गई है। इस दौरान 50 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा कानपुर नगर में 07 रोगियों की जान गई है। अब तक प्रदेश में 55,393 मरीज ठीक हो चुके हैं। 40,191 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।
8 जिलों में कोरोना के हालात बेकाबू
प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना के हालत बेकाबू हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा यहीं केस मिले हैं। लखनऊ में 507, कानपुर नगर में 415, वाराणसी में 194, गोरखपुर में 186, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, आजमगढ़ में 127, बलिया में 108, झांसी में 102 रोगी सामने आए।
सबसे कम बागपत में रोगी मिले
मुरादाबाद में 90, गाजियाबाद में 88, गौतमबुद्धनगर में 79, जौनपुर में 66, मेरठ में 53, आगरा में 38, अलीगढ़ में 97, बुलंदशहर में 21, देवरिया में 94, अयोध्या में 16, हापुड़ में 21, बाराबंकी में 35, गाजीपुर में 30, शाहजहांपुर में 93, रामपुर में 78, हरदोई में 49, सहारनपुर में 53, संत कबीरनगर में 54, चंदौली में 28, संभल में 24, बस्ती में 29, मथुरा में 34, कन्नौज में 31, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 15, उन्नाव में 64, कुशीनगर में 89, पीलीभीत में 52, महाराजगंज में 25, गोंडा में 63, सुल्तानपुर में 14, मिर्जापुर में 29, इटावा में 46, फिरोजाबाद में 20, मैनपुरी में 23, बिजनौर में 19, अमरोहा में 92, रायबरेली में 34, बहाराइच में 62, भदोही में 23, बागपत में 02, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 58, फतेहपुर में 50, मऊ में 22, लखीमपुर खीरी में 30, जालौन में 72, फर्रुखाबाद में 13, बदायूं में 70, प्रतापगढ़ में 53, अमेठी में 09, शामली में 13, औरैया में 43, कासगंज में 09, ललितपुर में 23, कौशांबी में 13, एटा में 12, हमीरपुर में 08, कानपुर देहात में 31, बांदा में 03, अंबेडकरनगर में 13, बलरामपुर में 05, महोबा में 07, चित्रकूट में 08, हाथरस में 07, श्रावस्ती में 10 रोगी मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
| 24 घंटे में नए मरीज | 4473 |
| 24 घंटे में डिस्चार्ज | 2036 |
| आज तक डिस्चार्ज | 55393 |
| 24 घंटे में मौत | 50 |
| आज तक मौत | 1778 |
| एक्टिव केस | 40191 |
यहां गई 50 कोरोना संक्रमितों की जान
कानपुर नगर में 07, वाराणसी में 06, लखनऊ, लखीमपुर खीरी में 05-05, गोरखपुर, मेरठ में 04-04, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, बहराइच, फतेहपुर में 02-02, झांसी, जौनपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, शाहजहांपुर, रामपुर, सहारनपुर, बस्ती, हमीरपुर में एक-एक रोगी की मौत हुई है।










