भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना : सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी को भेजी राखी

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है। सीमा ने ये राखियां 22 अगस्त को दोपहर 11:11 बजे नोएडा के रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से पोस्ट की।

कूरियर करने के बाद उसने पोस्ट ऑफिस की रसीद मीडिया से शेयर की। इसके साथ ही राखियों का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह बच्चों के साथ लिफाफे में राखियों को पैक करती दिख रही है। वीडियो में ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाना बज रहा है। सीमा ने कहा, “भाई नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, डॉ. मोहन भागवत, राजनाथ सिंह, मेरे प्यारे भाई वकील एपी सिंह के लिए हमने राखी पोस्टर कर दी हैं। पहले इसलिए भेजी है, ताकि रक्षा बंधन के दिन हमारे भाइयों को राखी मिल जाए। जिनके कंधों पर ये देश है। मैं बहुत खुश हूं, जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जय हिंद।”

सीमा ने की हरियाली तीज की पूजा

इससे पहले सीमा हैदर ने शनिवार को हरियाली तीज की पूजा की थी। सीमा ने इस मौके पर हरे रंग की साड़ी पहनी थी। सीमा ने पूरे परिवार के साथ पूजा की थी। उसने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी थी। वीडियो की शुरुआत में सीमा ‘जय श्रीराम’ बोलती है और आखिरी में ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहती है। साथ ही सीमा कहती है, ”मोदी जी और योगी के तंत्र में पूरा देश खुशहाल रहे, पूरे देश को बधाई।”

सीमा हैदर बोली-हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा; लगाए जय श्रीराम के नारे; कहा-लालकिले पर जाकर पीएम मोदी का भाषण सुनने का मन था

पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के पास ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर ने मंगलवार को 15 अगस्त का जश्न मनाया। इस दौरान का सीमा और सचिन का एक और वीडियो भी सामने आया है। इसमें दोनों तिरंगे की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में सीमा ‘जय श्रीराम’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाती हुई नजर आ रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें