वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट पेश किया। इसमें बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे। ये वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी अतंरिम बजट है क्योंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसमें चुनाव को देखते हुए कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार लोकलुभावन घोषणाएं करने से पीछे रही।
वित्त मंत्री कहा ने कहा कि लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा और लाभार्थी महिलाओं की संख्या 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार रुफ-टॉप (छत) सोलर योजना को आगे बढ़ाएगी और इसके तहत 1 करोड़ परिवारों को प्रति महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्राप्त करने के योग्य बनाया जाएगा।