वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया इस बजट के अनुसार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है बता दे की फिलहाल आयकर दाताओं को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है। इसके साथ ही बात करे टैक्स की तो 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लिया जाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया की , राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान भी है. पिछले 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना ज्यादा बढ़ गया है. 2025-2026 तक घाटा को और भी कम की जाएगी. साथ ही मैंने टैक्स रेट में भी कटौती की है।