
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन। वात्सल्य ग्राम स्थित “वैशिष्ट्य” विशेष विद्यालय द्वारा “विश्व दिव्यांग दिवस सप्ताह” के अंतर्गत “बुलंद हौसले ” मशाल रैली निकालकर दिव्यांगों के सशक्तिकरण का एक उदाहरण प्रस्तुत किया । रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण इलाहाबाद के न्यायमूर्ति वीके श्रीवास्तव के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। साध्वी साक्षी चेतना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति बी के श्रीवास्तव ने कहा की जिस व्यक्ति में कोई कमी रहती है तो भगवान उसे अन्य विशेष गुण देकर पूरा कर देता है। कोई भी दिव्यांग अपने को किसी से कम नहीं समझे वह भी सामान्य लोगों की तरह हर कार्य कर सकता है । सहायक उपकरणों के सहयोग से वह कोई भी कार्य करने में सक्षम है हमें अपना हौसला कम नहीं होने देना चाहिए व्यक्ति की हिम्मत और प्रयास व्यक्ति को बहुत आगे तक लेकर जाता है आज हर क्षेत्र में दिव्यांग बढ़-चढ़कर के भाग ले रहे हैं ।
जयपुर मंदिर वृंदावन से प्रारंभ होकर वात्सल्य ग्राम वृंदावन में रैली का समापन हुआ। रैली में अन्तरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आयुषी स्केटिंग करते हुए मशाल लेकर सबसे आगे चल रही थी, उसके पीछे व्हील चेयर पर बच्चे तथा शेष बच्चों के हाथों में झंडे एवं समाज को दिशा दे रहे दिव्यांगों को सहयोग देने की अपील के स्लोगन की तख्तियां लेकर बच्चे उत्साह के साथ चल रहे थे कार्यक्रम में दिव्यांग कल्याण इंस्टिट्यूट हेरी टेशन स्कूल हाथरस, पंकज स्पास्टिक स्कूल वृंदावन, दिव्य चेतना एजुकेशन स्कूल मथुरा, ममता शिक्षण समिति, कृष्णावरम रत्न विद्या मंदिर आदि विद्यालयों सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन वैशिष्ट्यम की प्रधानाचार्या सुश्री मीनाक्षी अग्रवाल ने किया तथा वात्सल्य ग्राम के प्रबंधक स्वामी सत्य शील, साध्वी सुहृदया गिरी, साध्वी सत्यव्रता, साध्वी सत्य श्रद्धा, सीता परमानंद, विभोर प्रकाशम, डॉ धनंजय कुमार , कनकधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा लक्ष्मी गौतम, स्थाई सदस्य लोक अदालत एडवोकेट प्रतिभा शर्मा ,मुरारी लाल , अतुल सिंह ,राजेश कुमार , अश्वनी कुमार ,बृजेश कुमार, राज राजकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। अन्त में मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया















