
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। नगर में बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाल कर लोगों को आतंकित कर बाइक सवार युवकों पर पुलिस ने अकुंश लगाने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने ऐसे बाइक सवार युवकों को चिन्हित कर सात बुलेट बाइक सीज कर थाने में जब्त की है। बता दें कि बाइक सवार युवकों ने बाइको के साइलेंसर को मोडिफाइड करा कर उसे पटाखों की आवाज निकालते हैं। बाइक सवार युवकों का आतंक रेलवे रोड रेलवे स्टेशन दिल्ली मेरठ रोड थाने के सामने सहित नगर घुमाकर आतंक फैला रखा है। इतना ही बाइक सवार युवकों में पुलिस का डर या खौफ भी नहीं है। क्योंकि ये पुलिस की गाड़ी को देख या थाने के सामने विशेष तौर पर बाइक से पटाखे की आवाज निकालते हैं। उनसे वाहन चालकों महिलाओं व रहागीरो आदि आतंकित होते हैं। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वाले बाइक सवार युवकों के खिलाफ अभियान चला कर करीब सात बुलेट बाइको को सीज कर थाने में जब्त किया है। पुलिस ने ऐसे बाइक सवार युवकों को चिन्हित कर धरपकड़ अभियान चला रखा है।














