
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना के अलावा जरवल पुलिस चौकी पर आगामी बकराईद के कुर्बानी के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे भाग लेने पहुँचे मुस्लिम धर्मगुरुओ ने कहा कि कोविड-19 को लेकर जो भी गाइड लाइन शासन से आई है उसका पालन करते हुए हम लोग बकराईद का त्योहार मनाएगे।उक्त बैठक मे सीओ कैसरगंज अरुण चन्द,एसएचओ जरवल रोड हर्ष वर्धन सिंह ने कहा कि जो भी शासन की गाइड लाइन आई है उसका सभी को पालन करना है अमन चैन कायम रहे इसके लिए सभी को सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखना है खासकर कुर्बानी किसी प्रतिबंधित जानवर की ना की जाए मस्जिदों में केवल 5 व्यक्ति ही नमाज पढ़ सकेगे। घरों में लोग नमाज पढ़कर कुर्बानी के इस त्योहार को शांति पूर्वक मनाये अंत मे जरवल चौकी इंचार्ज मो.अफजाल खान ने बैठक मे भाग ले रहे लोगो को धन्यवाद भी दिया बैठक मे मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हिन्दू समाज के तमाम बुद्धजीवी वर्ग के लोग भी मौजूद रह
कैसरगंज।
थाना केसरगंज में दिनांक 27 जुलाई को सर्किल ऑफिसर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बकराईद को लेकर चर्चा हुई।
सी ओ केसरगंज अरुण चंद्र ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि ये देश सभी भारत वासियों का है और सभी नागरिकों को अपने धर्म के अनुसार अपने अपने फेस्टिवल को मनाने की पूरी आज़ादी है। इसलिए सभी मुस्लिम समाज के लोग शांति पूर्ण रूप से बकरा ईद मनाए।
तहसीदार केसरगंज ने लोगो से अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखे और भारत की साझा विरासत को आगे बढ़ाने में सहायक बने।
कोतवाल केसरगंज ने भी लोगो को संबोधित किया। तहसीलदार शिव प्रसाद ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।इस अवसर पर कौशलेन्द्र चौधरी तर्वेज प्रधान सयूब अली व छेत्र के कई सम्मानित और सामाजिक व्यक्ति मौजूद रहे।










