
ब्यूरो वाराणसी। रविवार को जनपद के चैबेपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर द्वार बनाने का शिलान्यास करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन व उनके व्यक्तित्व से युवा पीढ़ी सीख ले। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने हमेशा देश को एक सूत्र में बांधने का किया। ऐसे महापुरुषों के नाम पर पूरे विधान सभा में सूबे की सरकार द्वार बनाएगी।ताकि ऐसे महापुरुषों से आने वाली हमारी पीढ़ी सीख ले। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर गुजरात में एकता की प्रतिमा स्थापित कर मान बढ़ाया।
इसी तरह महाराजा सुहेलदेव,पं दीनदयाल उपाध्याय, निषाद राज, पृथ्वी राज चैहान जैसे महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित कर सम्मान किया। प्रधानमंत्री ने ऐसे महापुरुषों की प्रतिमा इसलिए स्थापित करने का फैसला लिया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इन महापुरुषों को भूल न पाये। इन महापुरुषों के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। इसके पूर्व मंत्री अनिल राजभर ने वैदिक मंत्रौच्चार के साथ के साथ गांव के बाहर वाराणसी गाजीपुर हाइवे के समीप लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वार का विधिवत शिलान्यास किया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके बाद दिवंगत भाजपा नेता एमएम आलम को दो मिनट मौन रहकर श्रृंध्दांजली दी। अध्यक्षता सत्यप्रकाश लाल श्रीवास्तव व संचालन कुंवर पटेल, धन्यवाद ज्ञापन भाजयुमो के जिलाउपाध्यक्ष पवन चैबे ने किया। इस मौके पर छोटे लाल पटेल, जितेंद्र सिंह,नवनीत श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह,मोहन राजभर,मीना तिवारी,सुधा देवी, शिववचन सिंह चैहान, रामाश्रय चैहान, शिवम् चतुर्वेदी, सोनू कन्नौजिया आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।










