हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर कैबिनेट मंत्री ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

चित्र परिचय : मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते कैबीनेट मंत्री

बहराइच। साफ-सफाई का जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान है यदि हम स्वयं साफ-सफाई को आत्मसात कर ले तो हमारा जीवन संवर सकता है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज के हनुमान मंदिर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा। श्री वर्मा ने कहा कि विधानसभा कैसरगंज स्वच्छ रहे और पूरे जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में कैसरगंज स्वच्छता का प्रतीक बने इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। संबोधन के पश्चात उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत हनुमान मंदिर परिसर की कार्यकर्ताओं  सफाई कर्मियों व कार्यकर्ताओ  के साथ झाड़ू लगाकर साफ सफाई की तथा मंदिर परिसर की धुलाई भी की। इस मौके पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ अरुण चंद, जिला उपाध्याय सुबेद वर्मा, तहसीलदार शिव प्रसाद, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, बादशाह सिंह, शिव सहाय सिंह ओम प्रकाश अवस्थी, सरफुद्दीन सहित  अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...