कोरथा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री, क्षेत्रीय सांसद व विधायक ने बांटे चेक, गांव में पसरा सन्नाटा  

।मृतक के परिजनों को दी चेक व पट्टे के कागज
 
घाटमपुर। साढ़ क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई थी, 72 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए की चेक व एक बीघा जमीन का पट्टा दिया गया है। साथ ही उन्हें सरकार के द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

 
सड़क हादसे में 26 लोगों के मौत के बाद मंगलवार को कोरथा गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले, जिंप अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा, घाटमपुर विधायक सरोज कुरील समेत कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत अधिकारियों ने हादसे में मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए की चेक दी है साथ ही उन्हें एक बीघा जमीन का पट्टा दिया गया है। साथ ही मंत्री व क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

 
– ट्रैक्टर चालक राजू को नहीं दी जाएगी सहायता
एसडीएम नर्वल गुलाब चंद्र ने भास्कर से हुई बातचीत में बताया कि ट्रैक्टर चालक राजू को कोई भी सहायता नही दी जाएगी, क्यों कि हादसे में न तो वह घायल है, और न ही मृतक इसलिए उसे सरकार के द्वारा कोई भी सहायता नहीं दी जाएगी। साथ ही उसके मिलने पर हादसे की सही वजह का पता चलेगा।

 
– राजू की पत्नी को मिलेगी सहायता
हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक की पत्नी ज्ञान देवी को उसकी बेटी की मौत की चेक सौंपी जाएगी। ज्ञान देवी का इलाज हैलट में चल रहा है इसलिए उन्हें हैलट में सहायता राशि के साथ पट्टे के कागज दिए जायेंगे।

 
– डीएम से बोले ग्रामीण उपजाऊ जमीन दिलाए
कोरथा गांव निवासी मनोहर, पूर्व प्रधान शिवशंकर, अंकित, संजय आदि ग्रामीणों ने कानपुर जिलाधिकारी से उपजाऊ जमीन दिलवाने की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ऊसर बंजर जमीन में पट्टा नही चाहिए, जिसपर कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें उपजाऊ जमीन दी जाएगी, उन्होंने एसडीएम नर्वल को उपजाऊ जमीन चिन्हित कर देने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें