लखनऊ। व्यापार में घाटे से परेशान और आर्थिक तंगी से जूझ रहे आशियाना इलाके के एक व्यापारी ने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी और बच्चे को जहर देकर मौत घाट उतारने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और बच्चें को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक अशियाना इलाके में रहने वाले विशान मदूलानी अपनी पत्नी हिमानी और तीन वर्षीय बेटे बकुल के साथ रहते है। विशाल गैलक्सी साइबर कैफै चलाता है। बीते कुछ समय से विशाल की हालत ठीक नही चल रही थी। पुलिस के मुताबिक आर्थिक हालत में सुधार न होने के कारण विशाल कर्ज में डूबते गया जिससे वह काफी परेशान चल रहा था जिससे बिशाल ने अपने परिवार में पत्नी हिमानी और बेटे बकुल ३ को पहले जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। फिर खुद फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई का कहना है कि उनके बहनोई पर कर्ज तो था लेकिन इस तरह की कोई घटना होगी इसका अदांजा नहीं था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन भी दुकान देखती थी। उन्होंने बताया कि शानिवार को वह दुकान पर था जहां घर की नौकरानी का फोन आया कि कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है काफी देर हो गयी है।
मौके पर पहुंचा तो यहां लोगो की मदद से घर के भीतर गया जहां बहन और बहनोई और बच्चा मृत पड़े थे। पुलिस के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। घर से सोसाइट नोट भी मिला है जिसे कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है।
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में सुसाइड हैंगिंग प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही तथ्य सामने आ पाएंगे। जिसके बाद हम विधिक कार्यवाही और अग्रिम कार्यवाही कर पाएंगे।
उन्होने बताया कि कई पन्नो का सुसाइड नोट मिला है प्रथम द्रष्टया देखने से लग रहा है कि ये महिला द्वारा लिखा गया है, हम सुसाइड नोट की जांच करा रहे हैं। ये फाइनेंसियल परेशान चल रहे थे, कर्जदार भी परेशान कर रहे थे इसका सुसाइड नोट में जिक्र है। हम हस्तलेख की और तथ्यों की जांच कर रहे है। हमने कमरा सर्च किया है काफी चीजे मिली है उन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।