वार्ड 46 के तोता चैक क्षेत्र में एक दर्जन भवनों के बाहर नालियों पर चला अभियान

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। नगर निगम ने आज वार्ड 46 में तोता चैक क्षेत्र में करीब एक दर्जन दुकानों व भवनों के बाहर नाली पर किया गया स्थायी अतिक्रमण हटाया ताकि जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके।
वार्ड 46 के तोता चैक क्षेत्र के नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर हल्की बारिश होने पर भी जलभराव हो जाता था। जिस पर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के लोग इस समस्या के समाधान के लिए नगरायुक्त से भी मिले थे और जनसुनवाई में भी इस सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने निगम अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि नदी की ओर जाने वाले मार्ग की नालियों पर कुछ भवन स्वामियों ने स्थायी अतिक्रमण कर लिया है जिसके कारण नालियों का पानी आगे नहीं जा पा रहा है। इस पर नगरायुक्त ने नालियों से अतिक्रमण हटा कर पानी की निकासी ठीक करने के निर्देश दिए थे।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगरायुक्त के उक्त आदेशों के अनुक्रम में आज नगर निगम ने करीब एक दर्जन दुकानों एवं भवनों के बाहर नाली पर किया गया स्थायी अतिक्रमण हटवाकर पोकलेन की मदद से नालियों की सफाई का कार्य कराया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया गया था। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक राजेश कुमार आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...