कैंसर 22 घंटे में निगल गया बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे, अक्षय कुमार बोले-वो महान थे, एक शानदार दोस्त थे.

नई दिल्ली:  ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गरुवार को 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी. उनके निधन के साथ ही बॉलीवुड को दो दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. एक दिन पहले ही इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हुआ था. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Dies) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन की खबर पर पूरा देश गमगीन है. बॉलीवुड गलियारे से कलाकार ट्वीट कर अपना दुख जता रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने काफी निराशाजनक बताया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया: “ऐसा लगता है जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं … अभी-अभी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे दोस्त थे. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.” अक्षय कुमार से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके निधन को लेकर ट्वीट किया था कि मैं बिल्कुल टूट चुका हूं.

देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से काफी दुखी हूं. उनके जाने से देश ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया. राहुल गांधी ने लिखा कि ये हफ्ता भारतीय सिनेमा के लिए काफी दुख देने वाला है, एक और लिजेंड ऋषि कपूर आज हमारे बीच से चले गए. एक शानदार अभिनेता, जो हर जेनरेशन के लिए प्रेरणादायी थी.

देश के सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के जाने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि ऋषि कपूर का अचानक चला जाना काफी हैरान करने वाला है. वह एक शानदार अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार इंसान भी थे. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि कपूर के साथ तस्वीर साझा की. प्रियंका ने लिखा कि दिल भारी है क्योंकि आज एक सदी खत्म हो गई है.

https://www.instagram.com/p/B_l3Dp6jvpu/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने अपने परिवार की राह पर चलकर फिल्मों में किस्मत आजमाई. 1973 में फिल्म बॉबी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से लेकर आजतक वह हर किसी के दिलों पर राज कर रहे थे.

बता दें कि 67 वर्षीय ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया. ऋषि कपूर के स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा, “वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है.” बता दें कि इससे पहले तबीयत खराब होने के कारण ऋषि कपूर को फरवरी में भी हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें