
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक तरफ़ तो दलितों को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ़ जनपद के सपा जिलाध्यक्ष आनंद भाटी उर्फ़ बबलू प्रधान गुर्जर अपनी दबंगई से दलित परिवार को गाली गलौच के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके साथ मारपीट और गांव से पलायन करने को मजबूर कर अखिलेश यादव की मुहिम पर बट्टा लगाने का अशोभनीय कार्य कर रहे हैं। हालांकि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ़ गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव लडपुरा निवासी पीड़ित शीशपाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पीड़ित ने अपने पुत्र अमन को गलत आचरण के कारण बेदखल कर रखा है। उसके पास गांव के निवासी एक व्यक्ति की शादीशुदा पुत्री पहुँच गयी थी। जिसका थाना परतापुर जनपद मेरठ में फैसला भी हो गया था तथा अब उस विषय में कोई विवाद लड़का व लड़की पक्ष मे शेष नही है। लेकिन गांव के ही पूर्व प्रधान आनन्द भाटी उर्फ़ बबलू गुर्जर पुत्र राजपाल जो वर्तमान में सपा का हापुड़ जिलाध्यक्ष है, पीड़ित व उसके परिवार को गांव छोड़कर भागने की धमकी दे रहा है तथा प्रार्थी के गांव छोड़कर न भागने की स्थिति मे जान से मारने की धमकी दे रहा है और प्रार्थी को अपने राजनैतिक प्रभाव से झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। कई बार उसने पीड़ित को गंदी गंदी गालियां, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी हैं। जिससे परेशान होकर पीड़ित व उसके परिवार ने अपना घर छोड़ दिया है तथा किराये पर गढ़ में ही सपरिवार निवास कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि 5 अगस्त 2023 को जब पीड़ित अपने घर लडपुरा जा रहा था तो आनंद भाटी उर्फ़ बबलू गुर्जर ने उसे फोन कर बुरी तरह से धमकाया तथा गन्दी गन्दी गालियां, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए गांव में न घुसने की धमकी दी। इतना ही नहीं लडपुरा से गढ वापस आते समय गंग नहर के पुल के पास बबलू गुर्जर ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट भी की। उपरोक्त व्यक्ति आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। जिससे पीड़ित व उसका परिवार उसकी दबंगई से भयग्रस्त है।