
मृतक सर्वजीत के घर पर ही बनी थी हमले की साजिश
मैनपुरी- जिला फर्रुखाबाद के महमदूपुर गढ़िया निवासी सर्वजीत यादव की हत्या के बाद सिपाही हत्याकांड की कहानी उलझती जा रही है। 6 नवंबर को भाजपा नेता शिवम चैहान की कार पर हुए हमले के दौरान सिपाही को गोली लगी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हत्याकांड में शामिल रहे सर्वजीत की गुरुवार की रात फर्रुखाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या होने के बाद पुलिस पता लगाने में जुटी है कि सर्वजीत की हत्या के पीछे क्या राज है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मुखबिरी के चलते तो सर्वजीत की हत्या तो नहीं हुई। फर्रुखाबाद और जनपद पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है।
गौरतलव है कि बीते 6 नवंबर को करहल रोड निवासी भाजपा नेता शिवम चैहान की कार पर रेलवे स्टेशन के निकट हमला हुआ था। आधा दर्जन बदमाशों ने कार पर गोलियां बरसायीं थी। जिसमें आगरा निवासी सिपाही हरवेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था। 29 नवंबर को आगरा में उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई। मौत से ठीक चार घंटे पहले पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस घटना में शामिल रहे फर्रुखाबाद के राजेपुर निवासी विनय उर्फ भोला राठौर को गिरफ्तार कर लिया। ठीक दो दिन बाद दन्नाहार पुलिस ने घटना में शामिल रहे मुल्कू सिंह उर्फ मुन्कू पुत्र विजेंद्र सिंह उर्फ बिर्जू निवासी अनंगपुर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई, विजय प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार निवासी गांधी राजेपुर फतेहगढ़, संगम उर्फ अजय राठौर पुत्र स्व. देवेंद्र सिंह निवासी गांधी फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को हुए दो गिरफ्तार और एक की हत्या
मैनपुरी- बीते गुरुवार को एलाऊ पुलिस ने स्वदेश लोधी पुत्र ब्रह्मानंद लोधी निवासी बरौली थाना भोगांव, राहुल मिश्रा उर्फ पंडित पुत्र सुमनप्रकाश निवासी हविलिया अंगौथा कोतवाली हाल निवासी शिवनगर कालोनी मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया और अब गुरुवार की रात्रि ही सर्वजीत यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुल 11 नाम इस घटना में खोले थे। उसमें से छह की गिरफ्तारी हुई और एक की हत्या हो गई। अब इस मामले में बंटी, पियूष मल्होत्रा उर्फ चिकना पुत्र मदन बिहारी निवासी खटराना इटावा के साथ गुड्डू और आशू फरार हैं। चूंकि इस घटना में बताया गया है कि सर्वजीत यादव के घर ही हमले की प्लानिंग बनी थी इसलिए हो सकता है कि सर्वजीत पुलिस मुखबिरी के चक्कर में मारा गया।










