फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर पकड़ा महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने सी-59जी1 डीएलएफ कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में चल रहे एक फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर का पर्दाफाश किया है। यहां अवैध रूप से लिंग परीक्षण का धंधा हो रहा था । जानकारी अनुसार डीएलएफ के भूतल पर एक मकान में यह डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहा है। मौके पर पहुंचकर जिसमें पीके त्यागी नाम का व्यक्ति डॉक्टर बनकर लिंग परीक्षण का धंधा करता था लिंग परीक्षण की मशीन और 15000 नगदी वहां से बरामद दी हुई है यह मकान राजीव गोयल का है जो आफरोज नाम की महिला के साथ इस फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रह रहा है। स्वास्थ्य विभाग डिप्टी डायरेक्टर और जिला प्रशासन की टीम द्वारा की गई जांच में इस लिंग परीक्षण सेंटर पर्दाफाश किया गया है महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं थाना शालीमार गार्डन में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कार्रवाई चल रही है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें