
बरेली। (शावेज़ बेग) हजरत सैयद वासिल शहीद उर्फ़ पहलवान साहब रहमतुल्ला अलैहि का 204 वां उर्स के तीसरे दिन मगरिब की नमाज़ बाद दरगाह पहलवान सहाब के सज्जादानशीन हज़रत फरहान रज़ा खान के हाथ से परंपरागत तरीके से चादरपोशी की रस्म अदा की गई उसके बाद फातिहा ख्वानी हुई। जिसमे कोरोना के खात्मे की और पूरे देश मे अमन चैन की दुआ की गई। इस दौरान पहलवान साहब की दरगाह से जुड़े फरहान रज़ा खान ने बताया कि बाद नमाज़े ईशा इस्लामी सवाल जवाब का प्रोग्राम हुआ, जिसमे सही जवाब देने वालो को हज़ारो रूपए के इनामात दिए गए। कल बरोज़ इतवार सुबह 11:40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। सभी प्रोग्राम कोविड 19 की गाइडलाइन पर अमल करते हुए मुनअकिद किये जा रहे हैँ
उर्स के सभी कार्यक्रम नबीरे आला हजरत क़ायदे मिल्लत हज़रत मौलाना तौकीर रजा खान की सरपरस्ती और डॉक्टर नफीस खान की सदारत मे होंगे। उर्स की व्यवस्थाओ मे मुख्य रूप से इमरान खान, मो शफी, शादाब मिया, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान अंसारी, रहबर अंसारी, मोहसिन पठान, आर्यन रज़ा खान, रेहान खान, वासिफ यार खान, निज़ाम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।










