चौपाल लगा बलहा विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गांव में पहुंची बिजली व सड़क के लिए ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार ,रोड के साथ ही नाली निर्माण कराये जाने की ग्रामीणों ने विधायक से की मांग

मोतीपुर/बहराइच l बलहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा भज्जापुरवा निवासी समाज सेवी गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल के आवास पर एक चौपाल का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची बलहा विधायिका सरोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल ने लोगों की समस्याएं सुनी l ग्रामीणों ने उप चुनाव मे जीत के बाद अपने बीच पहली बार विधायिका को पाकर फूल माला से विधायक का जोरदार स्वागत किया l

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायिक सरोज सोनकर ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं l आप लोग इसी तरह सहयोग करते रहिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते रहिए l कभी भी कहीं कोई आवश्यकता हो या जरूरत हो निसंकोच आप हम को फोन करके या व्हाट्सएप के माध्यम से या फिर पर आकर के अपनी शिकायत या समस्या बता सकते हैं l साथ ही लॉकडाउन में हो रही गरीब ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गरीब कल्याण योजना, गरीबों के खाते में पैसा डालने की योजना, सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी l बलहा विधायक ने कहा कि आपको दलालों के बीच नहीं जाना है, बल्कि आपको सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है l

यदि आप से कोई भी दलाल पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत करें उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l पंडित दीनदयाल जी ने यही सपना देखा था कि अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले l उसका भी समाज के अंदर सम्मान हो | देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई ने उन्हीं के रास्ते पर चलकर के योजनाओं को चलाया, आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चल रहे है l विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुंच रहा है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था, आप सबको कहीं भी कोई समस्या है तो आप हमारे पास आइए फोन करिए व्हाट्सएप कीजिए आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा l ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि ने बताया  कि भज्जापुरवा और गुलरा गांव के लिए दो और रोड पास हो चुकी है |

जल्द उनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा l ग्रामीणों ने गांव में बिजली पहुंचाने के लिए रोड निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया l कार्यक्रम का संचालन अम्बर लाल जायसवाल ने किया l इस अवसर पर सचिन सोनकर, धनीराम,गायघाट प्रधान प्रतिनिधि अमेरिका प्रसाद,पतिराम, बूथ अध्यक्ष कमला प्रसाद वर्मा, कौशल,शोभा राम, नंदकिशोर यादव, मोहम्मद हसन, छोटू, अच्छेलाल जायसवाल,ओम प्रकाश,रामप्रताप जायसवाल आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे  l

खबरें और भी हैं...