चैरी चैरा शताब्दी वर्ष : नगर पालिका ने चलाया विशेष सफाई अभियान

प्रतापगढ़। चैरी चैरा शताब्दी के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर पालिका ने नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जिसका शुभारंभ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह ने कम्पनी गार्डेन के सामने से किया।
यहां सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ लगभग 50 सफाई कर्मी कम्पनी गार्डेन के सामने बने डिवाइडर की दोनों तरफ की सड़कों की सफाई करने के बाद धुलाई की। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ टैªक्टर, जेसीबी, मैजिक चल रही थी। सड़कों पर झाडू लगाने व धुलाई करने के बाद चूने से छिड़काव किया गया।

कम्पनी गार्डेन से लेकर राजापाल टंकी चैराहा होते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने तक सड़कों की सफाई व धुलाई होती रही। इस रास्ते में बने चैराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई व धुलाई की गई। सुबह आठ बजे से दो बजे तक चले विशेष सफाई अभियान में सफाई कर्मियों ने सफाई, धुलाई के बाद सेनेटाइजेशन भी किया। सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह के निर्देश में हुए इस कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह के अलावा आरआई लाल बहादुर सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम वरुण कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रशांत सिंह, अशोक शुक्ला, सफाई नायक अनिल मौर्य आदि सक्रिय रहे।

खबरें और भी हैं...