छत्तीसगढ़ चुनाव : 18 सीटो के लिए वोटिंग जारी, दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग आज यानि सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. नक्सली धमकियों और हमलों के बीच हो रहे मतदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में नक्सल प्रभावित जिलों बस्तर और राजनांदगांव की सीटों पर मतदान हो रहा है. राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस ने यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को टिकट दिया है. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इन इलाकों से पिछले 10 दिनों के अंदर 300 आईईडी बरामद हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सेना के सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, नक्सलियों ने वोटिंग का बहिष्कार करने की अपील की है. विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने कम से कम तीन वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें कई जवान और आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ी.

पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कटेकल्याण के तुमकपाल में आईईडी ब्लास्ट, पोलिंग बूथ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में अभी तक किसी के हताहत होने की नहीं है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान  के दिन  आज सोमवार सुबह नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट की वजह से कई जगहों का रास्ता बंद हो गया है. ये ब्लास्ट पोलिंग बूथ नंबर 183 से 700 मीटर की दूरी पर हुआ. हालांकि, इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है.

जिसके बाद सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए हैं. इसके अलावा भी नक्सलियों ने कई इलाकों में चेतावनी देते हुए पोस्टर भी चिपकाए हैं औरआम लोगों को मतदान का बहिष्कार करने को कहा है.

नक्सलियों ने अपने पोस्टर में लिखा, ”फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो, साम्राज्यवादपरस्त, ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी भाजपा को मार भगाओ. वोट मांगने आने वाले अन्य राजनीतिक दलों को जन अदालत में खड़ा करो.”

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 18 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में 3 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.

गत 8 नवंबर को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर 1 यात्री बस को उड़ा दिया था. इस घटना में 4 नागरिक और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 1 जवान की मृत्यु हो गई थी. इससे पहले नक्सलियों ने 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में पुलिस दल पर हमला कर दिया था.

इस घटना में दूरदर्शन के 1 कैमरामैन और 3 पुलिस जवानों की मृत्यु हो गई थी.वहीं, 27 अक्टूबर को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के बुलेट प्रूफ बंकर वाहन को उड़ा दिया था. इस घटना में सीआरपीएफ के 4 जवानों की मौत होगई थी.

छत्तीसगढ़ के बारे में…

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें