छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव LIVE : दूसरे दौर में दोपहर 12 बजे तक लगभग 28 प्रतिशत मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे दूसरे चरण के मतदान में शुरुआती दो घंटों में 72 सीटों पर साढ़े 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। केन्द्रों में तेजी से मतदान जारी है। अगले कुछ ही घंटों में मतदान और अधिक होने की आंशकाएं हैं। प्रदेश में चौथी विधानसभा के लिए निर्णायक व अहम दूसरे चरण के तहत चार संभाग की 72 सीटों पर मतदान मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। महिलाएं अपने बच्चों के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। वहीं बुजुर्ग व दिव्यांग भी युवाओं को पीछे छोड़ते हुए नई व बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।

बढ़-चढ़कर मतदाताओं के चलते दो घंटे तक चले मतदान के बाद 72 सीटों पर सुबह 10 बजे तक कुल 12.54 प्रतिशत मतदान का आंकड़े को छू लिया। यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दिया गया। 10 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान बलौदा बाजार 9 प्रतिशत, बिलासपुर बेलतरा 9 प्रतिशत, जांजगीर चांपा में 10 प्रतिशत, सत्ती 15 प्रतिशत, चन्द्रपुर 14 प्रतिशत, जैजयपुर 18 प्रतिशत, साजा 17 प्रतिशत, अकलतरा 12 प्रतिशत, पामगढ़ 13 प्रतिशत, सूरजपुर प्रेमनगर 6 प्रतिशत, गरियाबंद 16 प्रतिशत, रायपुर उत्तर 15 प्रतिशत, प्रतापपुर 4 प्रतिशत, बेलतरा 10 प्रतिशत, जैजयपुर 18 प्रतिशत, भाटापारा 7 प्रतिशत, पत्थल गांव 15 प्रतिशत, अम्बिकापुर 14 प्रतिशत, सीतापुर में 9 प्रतिशत, लुण्ड्रा 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दूसरे चरण के मतदान का LIVE अपडेट

– दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 12 बजे तक 23.71 फीसदी वोटिंग हुई।

– कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ चुनावों में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और दुरुपयोग की शिकायत की।

– छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्य सचिव अजय सिंह ने रायपुर में किय मतदान।

– छत्तीसगढ़ दूसरे चरण के मतदान में 10 बजे तक 12.54 फीसदी मतदान हुआ।

– बिलासपुर में पेंड्रा मतदान केंद्र में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी ने मतदान किया।

– बिलासपुर में सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी वोटिंग हुई।

– महासुमंद के मतदान केंद्र में 91 ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुका। मतदान शुरू होते ही आई थी गड़बड़ी।

– 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला मतदाता ननकी बाई ने 20 रामपुर, सैक्टर क्रमांक 24, मतदान केंद्र क्रमांक 233 में वोट दिया।

– अंबिकापुर में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में लगे मतदाता।

1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में मतदाता जिन 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें कसडोल सीट से विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और रमन मंत्रिमंडल के नौ सदस्य, रायपुर दक्षिण सीट से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, भिलाई से प्रेम प्रकाश पांडेय, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहिले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, कुरूद से अजय चंद्राकर और नवागढ़ से दयालदास बघेल शामिल हैं।

मतदाता अंबिकापुर से विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव, पाटन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, सक्ति से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत, दुर्ग ग्रामीण से सांसद ताम्रध्वज साहू, मरवाही से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कोटा से उनकी पत्नी रेणु जोगी के भाग्य का भी फैसला करेंगे।

दूसरे चरण की 72 सीटों में से 17 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 72 सीटों में से 43 सीटों में जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस को 27 और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट में जीत मिली थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीता था।

119 महिला उम्मीदवार

दूसरे चरण में 1,53,85,983 मतदाता 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार और बिंद्रानवागढ़ में सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ही मतदानकर्मियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें