
भास्कर ब्यूरो वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव वाराणसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आह्वाहन किया गया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ जन जन तक पहुंचे साथ ही साथ उन्होंने निर्देशित किया कि मेले में गोल्डेन कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है.
जिसमें यह सुनिश्चित किया जाय कि शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बन जाय एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाज में हो रहे
बालिकाओं साथ के भेद भाव को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। इस मौके पर डॉ शेर मुहम्मद प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ शिवपूजन मौर्या चिकित्साधिकारी द्वितीय, डॉ वरुण कुमार, डॉ पूनम सिंह, सुजीत कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकरी, चन्दन कुमार ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, आरबीएस के टीम के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ रितेश गुप्ता, डॉ रमेश कृष्णन, डॉ सर्वेश कुमार, हरिशंकर फार्मासिस्ट व मनोज शर्मा फार्मासिस्ट, वी वी श्रीवास्तव सहायक शोध अधिकारी, आलोक कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, मानवाधिकार जन निगरानी समिति के मंगला प्रसाद व संध्या और समस्त एएनएम व संगिनी, आशा, आंगनवाड़ी, मुख्य सेविका इत्यादि उपस्थित थी।










