मुख्यमंत्री योगी ने यूपी पुलिस और एनएसजी का देखा शौर्य, सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई मॉक ड्रिल

हाइलाइट्स :

गांडीव-5 कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अवलोकन।

सीेएम ने एनएसजी के सर्जिकल ऑपरेशंस की तैयारियों का लिया जायजा ।

प्रदेश में आतंकी घटनाओं से सफलतापूर्वक निपटने के लिये चलाया गया गांडीव – V”

लखनऊ। प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं से दक्षता, दृढ़ता एवं कुशलता स निपटने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को समस्त संसाधनों से युक्त करते हुए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर किसी भी आतंकी घटना से निपटने हेतु पूर्व रिहर्सल करने के निर्देश दिये गये हैं। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश पुलिस तथा एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों के सक्रिय नेतृत्व में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस, एटीएस उत्तर प्रदेश, फायर सर्विस एवं एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से लखनऊ के निम्नलिखित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर काउटर टेरर मॉक ड्रिल की कार्यवाही दिनांक 13.9.23 एवं 14.9.23 को जनपद लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी गयी । तो चलिये आपको बता दें कि ये मॉक ड्रिल का रिहलसल लखनऊ के किन-किन जगहों पर किया गया।

बता दें कि दिनांक 13.9.23 को जनपद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग बस स्टैण्ड, पलासियो मॉल गोमती नगर, ताज होटल, लोक भवन, एवं दिनांक 14.9. 23 को विधान भवन, एवं उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन में उपरोक्त मॉकड्रिल संपन्न करायी गई। उक्त सभी कार्यवाहियों में स्थानीय पुलिस द्वारा 04, एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा 18 और एनएसजी द्वारा कुल 23 आतंकवादियों को सांकेतिक रूप से मार गिराया गया । शेष सभी एजेंसियों जैसे फायर सर्विस, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम, बीडीडीएस टीम, अभिसूचना इकाई, एसआईबी, स्थानीय प्रशासन, फोरेन्सिक टीम आदि द्वारा समय से पहुँच कर अपने से सम्बन्धित कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया ।

विधान भवन में एटीएस उत्तर प्रदेश एवं एनएसजी द्वारा भारतीय वायु सेना के एमआई हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेप्लिंग व स्लिदरिंग की कार्यवाही श्री सतीश महाना, मा० अध्यक्ष विधान सभा द्वारा तथा पुलिस मुख्यालय पर भारतीय वायु सेना के एमआई हैलीकॉप्टर से एरियल इंसर्सन की कार्यवाही माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री योगी आदित्य नाथ जी, माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश, विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था,वं,डीजी, टीस द्वारा अवलोकन कर सराहना की गयी । सभी प्रतिभागी एजेंसियों एवं पुलिस बल न संयुक्त डी – ब्रिफिंग में प्रतिभाग किया गया । केन्द्रीय व राज्य की अलग-अलग एजेंसियों द्वारा प्रयोग किए जा रहें, गुड प्रेक्टिसेस एवं लर्निंग पॉवइंट पर विचार-विमर्श किया गया तथा प्रत्येक एजेंसियों द्वारा प्रयोग किए जा रहें नवीनतम उपकरणों की।

मॉक ड्रिल के संबंध में स्थानवार विवरण

चारबाग रेलवे स्टेशन

दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 15:15 बजे लखनऊ जंक्शन ( NER) के प्लेटफॉर्म संख्या 6 के पास स्थित पानी की टंकी के सामने बाउंड्री वॉल के पास विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसियों को तत्काल सूचना दी गयी । पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा घायलों एवं अन्य व्यक्तियों को घटना स्थल से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया । बीडीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर एक अन्य विस्फोटक सामग्री (आईईडी), जो कि एक सूटकेस में छिपायी गयी थी, को खोजकर निष्क्रिय किया गया । एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा समय से पहुँचकर घटना स्थल का कॉर्डन (घेराव) कर सर्च की कार्यवाही की गयी । एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा एरियल ड्रोन के माध्यम से ट्रैक व चिह्नित कर 2 आतंकवादियों को सांकेतिक रूप से मार गिराया गया । साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम व एसडीआरएफ के माध्यम से घायलों को तत्काल उपचार हेतु केजीएमयू ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया।

आलमबाग बस स्टैण्ड

दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 15:37 बजे आलमबाग बस स्टैण्ड की सीढ़ियों से नीचे मदर डेरी कूल कॉर्नर के पास दो बम विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसियों को तत्काल सूचना दी गयी और घायलों एवं अन्य व्यक्तियों को घटना स्थल से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। बीडीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर एक अन्य विस्फोटक सामग्री (पीईके), जो कि यात्री प्रतीक्षालय में सीट के नीचे एक काले रंग के बैग में छिपायी गयी थी, को खोजकर निष्क्रिय किया गया ।

एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा समय से पहुँचकर घटना स्थल का कॉर्डन (घेराव ) कर सर्च की कार्यवाही की गयी ।एटीएस कमांडों की हिट टीम ने 1 आतंकवादी को सांकेतिक रूप से मार गिराया गया और 1 का पकड़ लिया। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम व एसडीआरएफ के माध्यम से घायलों को तत्काल उपचार हेतु अजंता हॉस्पिटल व लोकबंधु हॉस्पिटल भेजा गया ।

पलासियो मॉल गोमती नगर

पलासियो मॉल गोमती नगर दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 15:40 बजे पलासियों मॉल के दक्षिणी प्रवेश द्वार के अन्दर दाहिनें व बायें दोनों ओर दो बम विस्फोट होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसियों को तत्काल सूचना दी गयी और घायलों एवं अन्य व्यक्तियों को घटना स्थल से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया। बीडीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर अन्य विस्फोटक सामग्री, जो कि एक सफेद रंग की अल्टो कार के अन्दर सीट पर रखा हुआ था, को खोजकर निष्क्रिय किया गया । एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा समय से पहुँचकर घटना स्थल का कॉर्डन (घेराव) कर सर्च की कार्यवाही को गयी । कार्यवाही के दौरान टेक्टिकल असेंडर का प्रयोग करते हुए एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम द्वारा मॉल में प्रवेश किया गया तथा कार्डन करक 1 आतंकवादी को पकड़ लिया गया । साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम व एसडीआरएफ के माध्यम से घायलों को तत्काल उपचार हतु मेदांता हॉस्पिटल भेजा गया और फोरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल से विस्फोट से सम्बन्धित अवशेषों को साक्ष्य के रूप में एकत्रित किया गया ।

ताज होटल

दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 19:11 बजे ताज होटल के A – पार्किंग से सीधे गुलजार की तरफ के गेट से फायरिंग करते हुए आतंकवादियों के अन्दर घुसने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसियों को तत्काल सूचना से अवगत कराया गया । स्थानीय पुलिस एवं ताज होटल की सुरक्षा एंजेसी के कर्मियों द्वारा होटल में फंसे व्यक्तियों को होटल से सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कार्यवाही शुरू की गयी । एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम सूचना मिलते ही तीव्र गति से घटना स्थल पर पहुँची और स्थानीय पुलिस से समन्वय व जानकारी प्राप्त कर घटना स्थल को अपने नियंत्रण में लिया ।

एटीएस कमाण्डो की हिट टीम ने घटना स्थल की रेकी करते हुए पीछे के गेट से होटल में प्रवेश कर होटल के ग्राउंड फ्लोर को क्लियर करते हुए फ्लोर के अन्य कमरों को सर्च कर चिह्नित किया । इस दौरान एटीएस कमाण्डो टीम द्वारा 4 आतंकियों को सांकेतिक रूप से मार गिराया गया और यह जानकारी एकत्र की गयी कि आतंकवादियों द्वारा होटल के अंदर बहुत से लोगों को बंधक बनाया गया है । बंधकों की जीवन-रक्षा के लिए निगोसिएशन टीम द्वारा निगोसिएशन करने की कोशिश की गयी, किन्तु वार्ता सफल न होने की स्थिति में एनएसजी कमाण्डों टीम मौके पर पहुँची, जिसे एटीएस ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

लूलू मॉल

दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 19:27 बजे लूलू मॉल के गेट नम्बर 8 से आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करते हुए मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ से मॉल के अन्दर घुसने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी सम्बन्धित एजेंसियों को तत्काल सूचना दी गयी । स्थानीय पुलिस एवं लूलू मॉल की सुरक्षा एंजेसी के कर्मियों द्वारा घायलों एवं अन्य व्यक्तियों को मॉल से सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कार्यवाही शुरू की गयी । एटीएस उत्तर प्रदेश की कमाण्डो टीम सूचना मिलते ही तीव्र गति से घटना स्थल पहुँची और स्थानीय पुलिस से समन्वय व जानकारी प्राप्त कर घटना स्थल का चार्ज लिया ।

चार्ज लेते ही सर्वप्रथम एटीएस कमाण्डो टीम द्वारा घटना स्थल के समीप सुरक्षित स्थान चिह्नित कर ICP स्थापित की गयी । आतंकवादी घटना स्थल से भाग न पायें, इसके लिए घटना स्थल के चारों ओर महत्वपूर्ण स्थानों पर कट-ऑफ कमाण्डों पार्टी लगाई गयीं और उनका पीछा करने एवं उन्हें कट-ऑफ करने के लिए एटीएस में उपलब्ध बुलट – प्रूफ गाड़ियों को तैनात किया गया । आतंकवादियों को नेस्तानाबूत करने के लिए घटना स्थल के समीप हाई-राइज बिल्डिंग पर वाइनाकूलर एवं नाइटविजन तथा स्टेट-ऑफ-आर्ट के साथ स्नाइपर तैनात किए गये और एरियल रेकी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें