साल भर बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगातें

साल भर बाद बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बड़ा कार्यक्रम होगा। इस दौरान वे तिफरा फ्लाई ओवर, के साथ ही प्लैनिटेरियम, अटल विहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी, स्मार्ट सिटी रोड सहित करीब 353 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत के 97 विकास कार्यों की शहरवासियों को सौगात देंगे। जिला व पुलिस प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। इस आयोजन के दौरान सीएम बघेल प्लैनिटेरियम में बच्चों के साथ शो देखेंगे और बातचीत भी करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से एक दिन पहले ही IG रतनलाल डांगी, SP पारुल माथुर और पुलिस अफसरों ने उनके कारकेट के आने और जाने का रिहर्सल किया। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने भी पुलिस अफसरों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। SP पारुल माथुर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रमुख जगहों और चेकिंग प्वाइंट्स पर जवानों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था बनाने के लिए रूट डायवर्ट भी करने के निर्देश दिए हैं।

227 करोड़ रुपए के 62 कार्यों का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को 277 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के 62 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें 107 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर नवनिर्मित तिफरा फ्लाई ओवर, 36 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर विश्वविद्यालय में निर्मित अकादमी भवन, पहुंच मार्ग तथा बाउंड्रीवॉल, 28 करोड़ 48 लाख रूपए की लागत से तिफरा में पुलिस कर्मचारियों के लिए निर्मित 264 आवास, 26 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा व्यापार विहार स्मार्ट रोड महाराणा प्रताप चौक से तारबहार चौक तक निर्मित स्मार्ट रोड और 6 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से व्यापार विहार में निर्मित प्लैनिटेरियम शामिल हैं।

मल्टीलेवल पार्किंग सहित 35 कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल शहर में 76 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के 35 कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। जिनमें 10 करोड़ 89 लाख रूपए की लागत से पुराना बस स्टैण्ड, स्वचालित मल्टी लेबल कार पार्किंग, 9 करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी में स्थापित की जाने वाली जीआईएस समाधान प्रणाली के क्रियान्वयन से संबंधित कार्य, 5 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत से मंगला भैंसाझार से दीनदयाल कॉलोनी, लोखण्डी रेलवे गेट तक बनने वाली 3.5 किलोमीटर 02 लेन सड़क, 4 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कोटा विकास खण्ड में 31.45 किलोमीटर लम्बाई की 9 सड़कों के नवीनीकरण कार्य तथा 3 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर में विभिन्न सड़कों के लिए सौर प्रावधान के साथ मौजूदा स्ट्रीट और सहायक रोशनी की दोहरी फीड में परिवर्तित करने के लिए हाइब्रिड सौर ऊर्जा प्रणाली का निर्माण कार्य शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें