स्मार्ट क्लास से आधुनिक शिक्षा के बारे में जानेंगे बच्चे : उप जिलाधिकारी

उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
 
चित्र परिचय: 005- स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करते हुए उपजिलाधिकारी नानपारा

नानपारा तहसील/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के कंपोजिट विद्यालय सहाबा में आईएएस प्रशिक्षु/उपजिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला ने स्मार्ट क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वर्मा  ने क़ी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता के लिए माता एवं शिक्षक दोनों ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी व्यवस्था है। स्मार्ट क्लास में स्मार्ट शिक्षक, स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट बच्चे, और स्मार्ट वातावरण का सृजन होता है। सभी एक दूसरे के पूरक हैं। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चे आसपास के वातावरण की समझ, सीखने की परख एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बारे में जागरूक होते हैं। उप जिलाधिकारी नानपारा ने कहा कि विद्यालय मे कार्यरत शिक्षक, छात्र-छात्राओं के प्रति काफी संवेदनशील है।

उन्हें अच्छी तालीम किस प्रकार दी जाएगी इसके लिए हमेंशा प्रयासरत हैं।  खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज  ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। उन्हें शिक्षित करना सिर्फ शिक्षकों का ही काम नहीं बल्कि अभिभावक एवं समाज के लोगों का भी बड़ा दायित्व होता है। उन्होंने स्थानीय अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चे को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और बीच-बीच में स्वयं आकर विद्यालयों का निरीक्षण भी करें। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सजल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संकुल प्रभारी आनंद भूषण मिश्रा, करुणा कृष्ण श्रीवास्तव, शिक्षक प्रदीप सिंह, विपिन सिंह, सरोज कुमार, संदीप बर्मा, उमाकांत द्विवेदी, दिग्विजय श्रीवास्तव, शिक्षामित्र सीमा पांडेय, बेचन लाल अनुचर फिरोज खाँ, नसीम व ग्राम प्रधान संतोष बर्मा एवं नामांकित छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...