राष्टीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत का किया प्रचार

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद।जे.एस.(पी.जी.)कॉलेज सिकंदराबाद की राष्ट्रीय सेवा की प्रथम इकाई द्वारा नए गांव में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी युधिष्ठर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में रैली के माध्यम से स्वयं सेवकों ने गांववासियों के बीच स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार – प्रसार किया । बौद्धिक सत्र में डॉ. मुजफ्फर हुसैन ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” विषय पर व्याख्यान दिया। तीसरे सत्र में स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भागीदारी की। प्रतियोगिता में बॉबी, लक्ष्मी एवं सौरभ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...