बढ़-चढ़कर अव्वल बनाने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की महा परीक्षा में लोगों को जागरूक करने और अलीगढ़ को स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर अव्वल बनाने के लिए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा महुआ खेड़ा स्टेडियम में 20-20 स्वच्छता जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। गुरुवार को टूर्नामेंट में अलीगढ़ एलीगेटर और अलीगढ़ टाइगर्स के बीच मैच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय अलीगढ़ अलीगढ़ एलिगेटर के कप्तान नगर आयुक्त अमित आसेरी ने लिया बेहतरीन अंदाज और कलात्मक बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए अलीगढ़ एलिगेटर के कप्तान अमित आसेरी ने 6 जमाल ने 87 गौरव ने 25 और विक्की ने 13 रन बनाए पूरी टीम 169 रन पर सिमट गई।
जवाब में अलीगढ़ टाइगर्स की ओर से सलामी जोड़ी विक्की 0 कपिल 25 जिया 40 अनिरुद्ध 31 और विशाल 49 रनों की बदौलत अलीगढ़ टाइगर ने इस मैच को आसानी से जीत लिया अलीगढ़ टाइगर की ओर से मसूद ने दो राहत और सलीम ने एक-एक विकेट लिया जबकि अलीगढ़ एलीगेटर की ओर से सद्दाम ने एक और लेखाधिकारी अखिलेश चंद ने दो विकेट लिए। मैच की शुरुआत और आखिर में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने युवाओं से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य से अपने घर परिवार और आसपास के लोगों को जोड़ने की अपील की साथ ही साथ स्वच्छता के प्रति 100 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया। स्वच्छता और जागरूकता क्रिकेट टूर्नामेंट को पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट रखा गया क्रिकेट टूर्नामेंट में आए खिलाड़ियों को स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों और स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गाइड लाइन के बारे में मीडिया सहायक एहसान रब ने जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...