सेल्स गर्ल को बातों में उलझा कर लाखों के कपड़े चोरी

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के ज्ञान खंड स्थित एक दुकान में ग्राहक बनकर आए चोरों ने दुकान पर काम कर रही सेल्स गर्ल को बातों में उलझा कर करीब सवा लाख रुपए कीमत का कपड़ा चोरी कर लिया। चोरों के जाने के बाद सीसीटीवी देखने पर इस घटना का पता चला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कविता गौड़ पत्नी विशाल गोड़ निवासी 21 ज्ञान खंड 4 इंदिरापुरम ने थाना इंदिरापुरम में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी ज्ञान खंड 4 में कपड़ों की दुकान है। दुकान पर 5 लोग ग्राहक बन कर आये जिनमें तीन महिलाएं थीं।उन्होंने दुकान पर काम करने वाली सेल्स गर्ल को अपनी बातों में उलझा लिया और करीब महिलाओं के 25 सूट अपने कपड़ों में डालकर ले गए। चोरों ने 3 बार में इस घटना को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए चोरों के जाने के बाद जब दुकानदार ने सीसीटीवी को देखा तो पता चला कि उनके यहां ग्राहक बनकर आए चोर करीब 1 से सवा लाख तक का कपड़ा चोरी कर ले गये हैं। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button