
गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुधाकर पांडेय ने रविवार को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी दी। कहा कि साफ सफाई मामले में कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। उधर सीएचसी पर डाक्टर व फार्माशिष्ट की कमी को लेकर कर्मचारियों की मांग पर आश्वासन दिया।
सीएमओ ने पहुंचते ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान चिकित्सक की अनुपस्थिति के बारे में भी पूछताछ की। औषधि स्टोर रूम,ओपीडी सहित अन्य कक्षों का जायजा लिया। उपस्थित रोगियों से मिल रही सुविधा के बारे में पूछा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह को हिदायत देते हुए कहा कि रोगियों को बाहर से दवा लिखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं। सीएचसी परिसर की साफ सफाई व्यवस्था से सीएमओ खासा नाराज हुए तथा व्यवस्था में सुधार लाने का अल्टीमेटम दिया। उन्होने कहा कि पर्याप्त मात्रा में दवाएं मौजूद हैं। ऐसे में रोगियों को बाहर से दवाएं न लिखी जाए। रोगियों के प्रति व्यवहार बेहतर रखने तथा शासन की मंशा के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं का लाभ देने पर बल दिया। सीएमओ के औचक निरीक्षण से चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों में अफरा तफरी मची रही। इस दौरान लिपिक नवीन पाण्डेय, फार्माशिष्ट जेएन सिंह, ऋतु शेखर, सोनू श्रीवास्तव, हनीफ सहित तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।










