
भास्कर समाचार सेवा
धामपुर। ईद-उल-ज़ुहा त्योहार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए धामपुर और आसपास के लोगों ने सी ओ धामपुर शुभ सूचित को शुभकामनाएं दीं, उनकी प्रशंसा की और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सी ओ धामपुर शुभ सूचित ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का माध्यम है जिन्हें सबको प्यार और मोहब्बत से मिलकर मनाना चाहिए। सी ओ शुभ सूचित ने कहा कि क्योंकि पुलिस भी समाज का ही एक अंग है और उनके भी अपने परिवार है लिहाज़ा जनता को भी चाहिए कि वो पुलिस विभाग का सहयोग अपने समाज और परिवार की तरह ही करें और कोई ऐसा काम ना करें जिससे पुलिस विभाग को फालतू की मशक्कत और भागदौड़ करनी पड़े। सी ओ धामपुर शुभ सूचित ने कहा कि जो काम आपने किया है वो हमारा सम्मान है और उससे हमारा उत्साह बढ़ता है। सी ओ धामपुर शुभ सूचित ने धामपुर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीस घंटे खुले हुए हैं और किसी को उनके रहते हुए कोई परेशानी और असुविधा नहीं होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अशरफ़ पहलवान, वेलनेस कोच रियासत मलिक, सभासद मोहम्मद सलमान और वरिष्ठ पत्रकार फ़ारूक़ अंसारी मौजूद रहे।