सीओ ने पुलिस बल के साथ गांवों में किया पैदल भ्रमण


कुसमरा/मैनपुरी। पंचायत चुनाव के चलते सीओ अमर बहादुर के निर्देशन में नगर तथा गांव में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने लोगों के साथ मिलकर बातचीत की तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। पंचायत चुनाव के चलते लोग तरह तरह की भ्रांतियों से बचें तथा शांतिपूर्ण मतदान करें।

किसी भी प्रकार की कोई भी प्रत्याशी या कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के साथ अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कुसमरा नगर से लेकर थाना क्षेत्र के कई गांवो में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अजीत सिंह, चैकी इंचार्ज अभिमन्यु मलिक, रूपेश कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...