
भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में हुई पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता।
गुरुवार को शाहबाद के राजकीय इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के बीच स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई । इस प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता से पहले सभी छात्रों को प्रतियोगिता के विषय पर बताया गया। सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 बी के छात्र किशोर कुमार प्रथम स्थान पर रहे वही कक्षा 11सी के छात्र वरुण कुमार द्वित्तीय और कक्षा 12 बी के छात्र विपिन पाल तृतीय स्थान पर रहे। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12 बी के छात्र रामू प्रथम स्थान व कक्षा 11बी के छात्र कमलवीर ने द्वित्तीय स्थान और कक्षा 12 बी के छात्र समरपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य हरिद्वारी सिंह ने बताया कि आज 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा । इस मौके पर नोडल अधिकारी वृंदावन सिंह, अध्यापक नजमत अली, राहुल कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार शर्मा, शिव कुमार मौर्य, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।











