फर्जी मेडिकल बनाकर पीड़ितो को फंसाने वाले चिकित्सकों की शिकायत

भास्कर समाचार सेवा
नगीना।
मुकदमों में फैसले का दबाव बनाने के लिए शातिर अपराधी प्रधानपति दिलशाद अंसारी द्वारा चिकित्सक डा0 सर्वेश निराला व चिकित्सक अंकित चौधरी से सांठगांठ कर फर्जी मेडिकल बनवाकर पीडित परिवार को फसाने का मांमला प्रकाश में आया है। पीडिता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर फर्जी मेडिकल बनाने वाले दोनो चिकत्सको व उसका इस्तेमाल करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। जिलाधिकारी ने मांमले को गंभीरता से लेते हुए मांमले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्व कार्रवाही का भरोसा दिया है।
नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी शगुफ्ता अंजुम ने गुरुवार को बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पिता का जमीन के हिस्से को लेकर गांव में विवाद चल रहा है। ग्राम प्रधानपति दिलशाद अंसारी ने इसी रंजिश के चलते गांव के ही अपने साथी जमीर उर्फ मांढू व मेघराज शर्मा के साथ मिलकर 12 जनवरी22 को उसके साथ मारपीट व बदसुलूकी की थी। पीडिता के मुकदमें में जमीर उर्फ मांढू व प्रधानपति दिलशाद अंसारी जेल चुके है। पीडित परिवार ने जब फैसला नही किया तो आरोपी प्रधानपति दिलशाद व उसके भाई इकरार बिस्सी वाले व नौशाद भूरे ने भी गुडई दिखाते हुए मारपीट व फोन पर धमकी दी थी। पीडित परिवार की ओर से नगीना थाने में सभी के खिलाफ मुकदमें दर्ज है और सभी मुकदमों में चार्जशीट भी लग चुकी है। शातिर अपराधी प्रधानपति दिलशाद अंसारी जब अपने मनसूबों में कामयाब नही हुआ तो उसने अफजलगढ क्षेत्र की एक फर्जी घटना बनाकर पीएचसी कासिमपुर गढी के चिकित्सक डा0 सर्वेश निराला को मोटी रकम देकर 29 मई22 को फर्जी मेडिकल बनवा लिया और 13 जून 22 को नगीना कोर्ट में एक झूठा परिवाद डाल दिया इतना ही नही शातिर अपराधी दिलशाद ने एक बार फिर पीडिता व छोटे भाई शादाब अंसारी को फसाने के लिए बिजनौर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अंकित चौधरी को भी मोटी रकम देकर 27 सितम्बर22 दोपहर नगीना धामपुर रोड सेंट मेरीज स्कूल के पास की मारपीट व लूटपाट की एक फर्जी घटना बनाकर न्यायालय में मुकदमा डाल दिया। मजेदार बात यह है कि शातिर अपराधी दिलशाद अंसारी ने घटना में जो गवाह जमीर उर्फ मांढू व लियाकत दिखाए है वह पहले से ही पीडिता के मुकदमें में मुल्जिम है और जमानत पर है। फर्जी घटना दिखाने वाले शातिर दिलशाद अंसारी ने अपना मेडिकल मुआयना नगीना सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र व बिजनौर के रास्ते में पडने वाले कोतवाली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भी नही कराया। शातिर ने साजिश के तहत जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अंकित चौधरी को मोटी रकम देकर बिना कार्य क्षेत्र व नियम विरुद्व तथा बिना जांच पडताल किए फर्जी मेडिकल बनवा लिया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पीडिता शगुफ्ता अंजुम की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मांमले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्व कार्रवाही का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं...