शहीद दिवस पर कांग्रेस ने कराई अपनी फजीहत, यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- तारीख तो सही लिखो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को शहीद दिवस के मौके पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका त्याग और संघर्ष हमेशा देश को प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा है, आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिन्द! इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

इस बीच जहाँ  पूरा देश आज शहीद दिवस मना रहा है। 23 मार्च 1931 को शाम करीब 7 बजकर 33 मिनट पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इस मौके पर कांग्रेस का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में फांसी देने की तारीख गलत लिखी है।

कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा 

तीनों क्रांतिकारि  शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को 24 तारीख को लाहौर  फांसी दी गई थी। जबकि उन्हें 23 मार्च को फांसी दी गई थी। इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है।

एक ट्वीटर यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा 

जिन भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को कांग्रेस ने कभी शहीद नहीं माना और न उचित सम्मान दिया आज उन्हीं शहीदों को मजबूरी में श्रद्धांजलि देनी पड़ रही हो तो तारिखों में चूक होना स्वाभाविक है।

हालांकि ट्रोल होने के थोड़े ही देर बाद ने कांग्रेस ने ट्वीट डिलीट कर दिया और  ट्वीट डाला जिसमे सही तारीख लिखी है। लेकिन इसके बावजूत सोशल मीडिया पर कांग्रेस की खिल्लियां उड़ाई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें