
भास्कर ब्यूरो वाराणसी
ब्यूरो वाराणसी। स्नातक चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता लागू होने के बाद भी वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन करते हुए आगामी 9 नवम्बर को वर्चुअल रैली के माध्यम से काशी में तथाकथित सौगात, शिलान्यास करने के संदर्भ में विरोध दर्ज कराते हुए शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कमिश्नर को सम्बोधित अपर आयुक्त को पत्रक सौपा गया। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि पत्रक के माध्यम से यह मांग किया गया कि आचार सहिंता का अनुपालन सबकी जिम्मेदारी है, ऐसे में एक जिम्मेदार प्रतिनिधि काशी के सांसद जो स्वयं प्रधानमंत्री हैं उनके द्वारा यह आदर्श आचार सहिंता का उलंघन निंदनीय है। हम मांग करते है कि ऐसे कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री जी द्वारा एक बार पुनः काशी की जनता को छलने का कार्य किया जाएगा। लोभ-लुभावन वादे करके प्रधानमंत्री जी स्नातक के चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं जो असंवैधानिक है। इस पर प्रशासन तत्काल रोक लगाए एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये। प्रतिनिधिमण्डल में राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोर्लिया, आनंद सिंह, हसन मेहदी कब्बन, अशोक सिंह, आशिष सिंह, सुफियान अंसारी, लालजी यादव, बृजेश पाण्डेय, रोहित दुबे, किशन यादव, आशिष पाठक, विनीत चौबे, कृष्णा लाल, इम्तियाज समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।










