
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 1978 वें दिन के क्रम में पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के तहत किसान इण्टर कॉलेज राजगढ़ के परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर सूबे के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रमाशंकर सिंह पटेल एवं जनपद के मालवीय एवं विंध्य भूषण की उपाधि से सम्मानित जगदीश सिंह पटेल ने गुग्गुल के पौध का रोपण किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रबंधक, जय प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान लुसा, प्रधानाचार्य,चन्द्र दीप सिंह, प्रवक्ता गणराजवन सिंह, विनोद कुमार सिंह व अन्य शिक्षक गण साथ मे थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामधारी को हरसिंगार का पौध ग्रीन गुरु ने भेट किया। साथ ही एक पौध गुलाब का रोपण लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क एवं औषधीय उद्यान ,पचोखरा, मीरजापुर में शिक्षक गण,गुप्तेश सिंह,कड़ेे कान्त दुबे,अशोक कुमार व अभियान के सहयोगी गण, सत्यम तिवारी,अफसर खा, तथा विजय बहादुर के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।










