बहराइच के स्टेट बैंक कैसरगंज की शाखा के उपभोक्ता परेशान

कैसरगंज/बहराइच l देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कैसरगंज में आए दिन ग्राहकों की समस्या बनी ही रहती है l दिन-ब-दिन एक नई नई समस्या यहां उजागर होती ही रहती है जी हां मामला है एसबीआई शाखा कैसरगंज का जहां पर केसीसी सीसी उपभोक्ताओं का कई महीने ही नहीं कई सालों हो गए कागज दिए फिर भी रिन्यूअल होने का नाम ही नहीं लेते।

वहीं इस मामले पर अधिकारी एसबीआई के उपभोक्ता अपना कीमती वक्त निकालकर स्टेट बैंक के अधिकारियों का चक्कर ही काटते रह जाते हैं लेकिन साहब सुनवाई का नाम ही नहीं लेते l बस आ जाना कल हो जाएगा परसों आना हो जाएगा हमारे प्रधानमंत्री जी का आदेश भी असर हो रहा है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें