दिल्ली में बैठे संविदा कर्मचारी को डिवीजन से मिल रहा वेतन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। विद्युत विभाग में लगातार भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है। एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आने के बाद भी विद्युत अफसर स्थानीय अधिकारियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनपद का विद्युत डिवीजन पूरनपुर भ्रष्टाचार के मामले में नित नए आयाम गढ़ने में लगा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी शीर्ष पर बैठे अधिकारी भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। गुरुवार को विद्युत विभाग में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है करीब डेढ़ साल से दिल्ली में नौकरी कर रहे संविदा कर्मी देवव्रत सरकार को पूरनपुर डिवीजन से अधिकारियों की मेहरबानी से सैलरी पहुंचाई जा रही है।

विद्युत विभाग में लगातार खुल रहीं भ्रष्टाचार की परतें

यह संविदा कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा है। इधर अधिकारी वेतन बनाकर बंदर बांट करने में व्यस्त है। मामले की परतें खुलना शुरू हुईं तो विद्युत डिवीजन पूरनपुर में खलबली मची हुई है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि अधिकारी वेतन में हिस्सा बांट भी करते हैं और संविदा कर्मचारियों के बदले उसके सगे भाई शिवा सरकार से निजी नौकर की तरह काम लेते हैं। शिवा सरकार की पोल खुलने के बाद मामला स्पष्ट हुआ कि उसका सगा भाई देवव्रत सरकार दिल्ली में नौकरी कर रहा है और विद्युत विभाग के अफसरों की मेहरबानी के चलते पूरनपुर में वेतन निकाला जा रहा है।

बयान – राजीव कुमार शर्मा चीफ इंजीनियर विद्युत बरेली

मामले की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा कोई प्रकरण सामने आता है तो कार्रवाई कराई जाएगी। विद्युत एक्सईएन को जांच के लिए कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें