कुपोषण मुक्त गांव बनाने में करें सहयोग : सीडीपीओ

पिरामल स्वास्थ्य के तत्वाधान में संपन्न हुआ प्रशिक्षण

चित्र परिचय: 004 – प्रशिक्षण कार्यशाला में मौजूद कार्यकत्रिया

नानपारा तहसील/बहराइच। मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 0 से 06 साल के बच्चों के कुपोषण के चिन्हांकन एवं प्रबंधन विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में पिरामल स्वास्थ्य के तत्वाधान में डीटीएम डॉक्टर पीयूष नायक एवं एडीटीएम बालमुकुन्द शर्मा द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक नवाबगंज की 16 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में सभी कार्यकत्रियों को बच्चों के उम्र के सापेक्ष वजन नापकर अल्प वजन के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा गम्भीर कुपोषण एवं मध्यम गम्भीर कुपोषण का चिन्हांकन करने तथा उन्हें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं परामर्श के माध्यम से उन बच्चों के कुपोषण को खत्म करने के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम जी ने सभी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यकत्रियां नियमानुसार बच्चों का वजन लें एवं कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनका प्रबन्धन कराएं। उन्होंने मौजूद कार्यकत्रियों से कहा कि वह अपने गांव को कुपोषित मुक्त गांव बनाने में सहयोग करें। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से बीटीओ अमित सिंह एवं सभी मुख्य सेविकाएँ उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...